Share Market में लगातार जारी तेजी से उत्साहित निवेशकों को बुधवार 20 दिसंबर 2023 के कारोबारी सत्र में बड़ा झटका लगा है. सुबह शानदार ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था. लेकिन दोपहर बाद देसी-विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते बाजार औंधे मुंह जा गिरा. sensex में 1135 अंकों तो nifty में 366 अंकों की गिरावट आ गई. वहीं सुबह के हाई तो देखें तो निफ्टी करीब 500 तो सेंसेक्स में 1600 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को सेंसेक्स 930.88 (1.30%) अंकों की गिरावट के साथ 70,506.31 के स्तर पर जबकि निफ्टी 302.95 (1.41%) अंक टूटकर 21,150.15 के लेवल पर बंद हुआ. चलिए जानते हैं अचानक क्यों गिर गया बाजार?
#sharemarketcrash #niftydown #banknifty
~PR.147~PR.100~GR.124~HT.96~